Cryptocurrency me invest kaise kare, Best cryptocurrency app, Best Cryptocurrency Exchange in hindi
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट ने पिछले कुछ सालो में जबरदस्त सुर्खिया हासिल की है । यहाँ तक की जो लोग Crypto को लेकर तंज कसते थे और हमेशा विवाद स्पद बयान देते थे , आज वो भी इसे देखे या जाने बिना नहीं रह पा रहे है । बात करे भारत में तो पिछले किछ सालो में इसे बहुत ही पॉपुलैरिटी और ग्रोथ मिली है । रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी चिंताएं जताई थी, लेकिन इसके बावजूद भी भारत में क्रिप्टो का बाजार काफी छलांग लगाई है । इसकी ग्रोथ और स्पीड इतनी ज्यादा हुई है की इसने गोल्ड, शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट बाकी सभी प्लेटफॉर्म या कम्पनीयो को पीछे कर दिया है ।
हमें इसकी ग्रोथ और स्पीड को देखकर ही तुरंत निवेश नहीं शुरू करना है । हमें इस बाजार के हर पहलू को समझना चाहिए और उसके बाद ही है निर्णय लेना चाहिए, क्यों की बिना कुछ समझे तुरंत निवेश करना हमें रोडपति बना सकता है क्योकि क्रिप्टो मार्केट काफी रिस्की है मतलब की loss होने का संभावना ज्यादा है । इसी को देखते हुए मै इस लेख में आपको क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के बारे में बताने जा रहे है , जो की क्रिप्टो इकोसिस्टम का एक बहुत ही अहम् हिस्सा है ।

क्रिप्टोकरेंसी Exchange क्या होता है ?
क्रिटकरेन्सी एक्सचेंज एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहाँ पर सारे क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग होती है । ट्रेडिंग में क्रिप्टो की खरीद , बिक्री के लिए इस्तेमाल किया जाता है , क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर हम अपने लोकल करेंसी से Buy और Sell कर सकते है । जो क्रिप्टो एक्सचेंज होता है वह खरीदार और बिक्रेता के बीच में मध्यस्त की तरह काम करते है । इन एक्सचेंज के आय की श्रोत कमीशन और ट्रांजक्शन होती है ।
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Exchange) पर ट्रेडिंग के लिए अकाउंट कैसे खोलते है ?
क्रिटकरेन्सी एक्सचेंज पर अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है अकाउंट खोलने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की कौन सी क्रिप्टो एक्सचेंज आपको बेसिक सुविधाएं देती है और पूरी तरह से सुरक्षित है । ताकी हमारी इन्वेस्टमेंट भी सुरक्षित रहे इसलिए थोड़ी रिसर्च के बाद ही किसी क्रिप्टो एक्सचज पर अकाउंट बनाये । अपने देश की बात करे तो हमारे देश भारत में WazirX सबसे पॉपुलर एक्सचेंज है । WazirX के साथ अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे ।
- अपने स्मार्टफोन में वज़ीरक्स ( Wazir x ) Application डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर से जाकर कर सकते है या इनकी वेबसाइट से कर सकते है ।
- उसके बाद इनकी वेबसाइट पर जा कर साइन अप करिये ।
- साइन अप के लिए अपनी एक ईमेल आईडी डालिए और पासवर्ड सेट करिये ।
- इसके बाद आपके दिए हुए e-mail आईडी पर एक इमेल आएगा, वहां जाईये उसमे ईमेल वेरीफाई का ऑप्शन रहेगा जिस पर क्लिक कर के ईमेल को वेरीफाई करना होता है ।
- इसके बाद नीचे चेकबॉक्स होगा जिस पर क्लिक करने से पहले जरूरी है की आप सभी टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ ले फिर चेकबॉक्स पर क्लिक करे ।
लेकिन आपको ट्रेडिंग शुरू करने से पहले KYC ( Know Your Customer ) वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा , ये प्रक्रिया हर एक्सचेंज पर अलग – अलग हो सकती है ।
Crypto Exchange क्या – क्या सुविधाएं देते है ?
भारत में WazirX, CoinDCX और Binance जैसे एक्सचेंज सबसे ज्यादा पॉपुलर और बहुत इस्तेमाल किए जाते है । उदहारण के लिए भारत में WazirX और CoinDCX पर निवेशक Crypto Coins आसानी से Buying, Selling और Trading कर सकते है । WazirX निवेशकों को P2P ( Peer – to – Peer ) Networking की सुविधा देता है जिसमे एक निवेशक सीधे दूसरे निवेशक एक साथ कनेक्ट करके ट्रेडिगं कर सकते है ।
इसमें उन्हें थर्ड पार्टी मध्यस्थ की जरूरत नहीं पड़ती है । इसमें एक बहुत बड़ा बेनिफिट यह भी है की यहाँ क्रिप्टो को सीधे लोकल करेंसी यानी रूपया , डॉलर जैसी ट्रेडिशनल करेंसी में भी कन्वर्ट करा सकते है, और उसके बाद आप चाहे तो उसे अपने लोकल बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकते है ।