दिवालिया हुए FTX Crypto एक्सचेंज के सीईओ हुए गिरफ्तार

FTX  ने पिछले महीने दिवालिया होने  के लिए आवेदन किया था।

एफटीएक्स के पूर्व सीईओ ‘किंग ऑफ क्रिप्टो’ सैम बैंकमैन-फ्राइड को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

30 वर्षीय बैंकमैन-फ्राइड पर धोखाधड़ी के आरोप हैं और अमेरिका में मुकदमा भी दर्ज था। 

Click Here

अमेरिकी  सरकार के आदेश  पर बहामस के अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

और आगे पढ़े  

2. Cardano (ADA)

एफटीएक्स का मुख्यालय बहामस में ही है।  FTX के  दिवालिया हो जाने के बाद से बैंकमैन-फ्राइड नासो के अपने ही  करोड़ो के  घर में ही रह रहे थे। 

एक दिन पहले ही उन्हें अमेरिकी सीनेट की वित्तीय सेवा समिति के सामने आपने आरोपों को लेकर गवाही देनी थी, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। 

यहाँ क्लिक करे 

एफटीएक्स बहुत ही कम समय में ही बहुत बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज बन गई थी, यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज था। 

इस 30 साल के सैम बैंकमैन-फ्राइड को‘किंग ऑफ क्रिप्टो' कहा जाता था, हालांकि सिर्फ आठ दिन में यह यह कंपनी अर्श से फर्श पर आ गई थी।