दुनिया की टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी । Top 5 cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टो बाजार में दिन – प्रतिदिन निवेशक बढ़ते जा रहे है । हाल के कुछ दिनों में क्रिप्टो Currency market   में जबरदस्त उतार चढ़ाव आये । बिटकॉइन ने $60000  का अकड़ा पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया और उसके बाद क्रैश भी हुआ ।  $ 64,000 से अधिक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, फिर गर्मियों में $ 30,000 से नीचे गिर गया। फिर बिटकॉइन नवंबर 2021 में $ 68,000 से अधिक जाकर एक और ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन जनवरी 2022 में  $ 35,000 से नीचे गिर गया ।

वैसे तो क्रिप्टो बाजार में कई Crypto Currency  मौजूद है , lekin कुछ ही ऐसे Crypto Currency  है जो  ज्यादा सुर्खिया  बटोरती है । आज ऐसे Top – 5  क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताने वाले है । जिनमे निवेशकों का काफी ज्यादा निवेश देखने को मील रहा है ।

top5cryptocoin
Top 5 Crypto coins

Bitcoin (BTC)

सबसे पहले नंबर की बात करे तो , Bitcoin Crypto Market  में सबसे पहले नंबर पर है । साल 2020 से ही Bitcoin में जबरदस्त तेजी देखी गयी है । मार्च , 2020 में बिटकॉइन की कीमत लगभग $ 5000 – 6000 ( 3.5 लाख से   4.5  लाख रूपये )  की थी ।

उसके बाद से बिटकॉइन में जबरदस्त रैली देखने को मिली है । ठीक 1 साल बाद November 2021 में बिटकॉइन की कीमत लगभग  $68000 ( 52 लाख रुपये ) तक चली गयी । जिसने साल 2020 में बिटकॉइन में निवेश  किया होता तो साल 2021 में कितना बड़ा लाभ कमाया होता खुद अंदाजा लगा सकते है ।  जिसने भी साल 2020 में 50 हजार रुपये निवेश किया होता तो उसका निवेश किया हुआ पैसा साल 2021 में करीब 5 लाख के पार होती ।

इसकी मार्केर्ट कैप करीब $853,769,800,200 से  $1085,709,221,600 डालर तक ऊपर नीचे होती रहती है । किसी भी कॉइन की मार्केट कैप फिक्स नहीं होती है , ये समय के साथ बदलती रहती है । अगर कॉइन में ज्यादा निवेश होता है तो मार्केट कैप ऊपर जाता है ,और निवेश कम होता है तो निचे जाती है ।क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है ।

Ethereum ( Eth )

इसके बाद दूसरे नंबर पर इथेरियम है , दरअसल  में  Ethereum  ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म का नाम है । और इसके क्रिप्टो Coin का नाम Ether है । यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका UseCase बहुत बड़ा है ।  और बड़े – बड़े निवेशक और क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट यह भी कहते है की यह Bitcoin को भी पीछे कर सकता है । लेकिन अभी के समय ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है । मेरी माने तो क्रिप्टो मार्केट में कुछ भी संभव है अगर हम लम्बे समय के हिसाब से निवेश करे तो अच्छा – खासा मुनाफ़ा कमा सकते है ।

Ethereum की बात करे तो यह बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है । इसके प्लेटफॉर्म का Use करने के लिए हमें Ethereum   का प्रयोग करना होता है । Ethereum Coin की बात करे तो यह अगस्त 2020 में लगभग $300 – $400 ( 22 हजार  – 30 हजार रूपये ) के रेंज में था, और ठीक कुछ महीनो बाद नवंबर , 2021 में इसकी कीमत लगभग $4800 ( 373000 रुपये ) के पार चली गयी । साल 2020 में जिसने हजार रूपए भी निवेश किया होता तो अच्छा मुनाफ़ा बना सकता था । यह Coin भविष्य में ऊपर जा सकता है । आप कुछ निवेश करना चाहते है तो इस Coin में कुछ पैसा लगा सकते है ।

Ripple ( XRP )

तीसरे नंबर पर Ripple ( XRP ) को रख सकते है । अभी तक यह काफी सुरक्षित यूटिलिटी Coin माना गया है । शुरुआत में इसे कई बैंको ने भी Support किया था । Ripple ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर बनी सर्विस ने पिछले कुछ सालो में ग्रो किया था । साल 2020 में इसकी कीमत करीब 14 से 15 रुपये की थी । और ठीक कुछ महीनो बाद  मई , 2021 में इसकी कीमत लगभग 110 रुपये के पार चली गयी थी ।

इस Coin से भी निवेशकों ने काफी अच्छा लाभ कमाया है । अगर इसमें आप निवेश करना चाहे तो लॉन्ग टर्म ( Long Term )  के हिसाब से कर सकते है । भविष्य में आगे भी इस प्रोजेक्ट से अच्छा Profit मिलने की उम्मीद है ।

LiteCoin ( LTC )

Lite Coin , ने  Bitcoin को पूरी तरह से टक्कर दिया है । निवेशक इस coin को डेली लाइफ में भुगतान के लिए Bitcoin से ज्यादा बेहतर मानते है । July 2020 में इसकी कीमत  $40 – $50  थी । ठीक कुछ महीनो बाद,  मई 2021 में इसकी कीमत $380 के पार चली गयी थी ।

इस Coin पर भी अपनी नजर रख सकते है । जैसे ही यह Coin निचे ( Down ) आये तो कुछ Coin Buy करके कुछ सालो तक होल्ड कर के अच्छा मुनाफ़ा बना सकते है ।

Cardano ( ADA )

इस कॉइन ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को काफी जबरदस्त Profit दिया है । और काफी सुर्खियों में भी रहा । क्रिप्टो एक्सपर्ट का मानना है की यह भविष्य में काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है । यह Coin साल 2020 के नवंबर दिसंबर के महीनो में $0.16 – $0.21  ( 11 रुपये – 15 रूपये ) की थी । ठीक कुछ महीनो बाद इसकी कीमत में भरी उछाल आया और 15 रुपये से बढ़कर नवंबर , 2021 में इसकी कीमत लगभग $3.10 ( 230 रुपये ) के पार चली गयी थी । इसमें निवेश करने वाले निवेशकों का बहुत अच्छा बोल – बाला रहा । और बहुत अच्छा लाभ कमाया । इस ADA ( Cardano ) का कुछ हिस्सा अपने Wallet में जरूर रखे लम्बे समय के लिए । यह भविष्य में , आने वाले कुछ सालो में अच्छा लाभ दे सकता है ।

पोस्ट को शेयर करे: