Bitcoin क्या है, क्यों बढ़ रही है इसकी कीमत । What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin in Hindi

Kya Hai Bitcoin iski kimat kyu badh rahi hai, What is Bitcoin in Hindi, बिटकॉइन का मालिक कौन है, बिटकॉइन किस देश की करेंसी है, बिटकॉइन कैसे खरीदें

इन दिनों निवेश की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में बिटकॉइन है। जापान सहित कई देशो में इसे वैध का दर्जा मिला है ।

यहाँ तक की अल – सल्वाडोर नामक एक देश ने इसे लीगल करेंसी का दर्जा दिया हुआ है । ऐसा करने वाला , दुनिया का यह पहला देश बन चूका है । इस देश ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को कानूनी रूप से स्वीकार किया है ।

बिटकॉइन की शुरुआत साल 2010 में हुई थी तब से लेकर अब तक देखा जाए तो इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया है । इसकी कीमतों में इतनी बड़ी उछाल की वजह इसमें मिलने वाला भारी रिटर्न है ।

भारत में देखा जाए तो यह पूरी तरह से लीगल नहीं है । लेकिन फिर भी लोग Bitcoin से काफी अच्छा लाभ (Profit) बना रहे है ।

बिटकॉइन क्या है ( What is Bitcoin )

बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी  है । अंग्रेजी शब्द Crypto ( क्रिप्टो ) का अर्थ गुप्त होता है । यह एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है । इसे हम बोल चाल की भाषा में Internet Currency भी कह सकते है । इस करेंसी को अपने घर या वॉलेट में स्टोर नहीं कर सकते है , क्यों की यह किसी तरह का नोट या Coin नहीं है और बिटकॉइन को आप छू भी नहीं सकते है ।

यह एक डिजिटल करेंसी है इसे हम केवल ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते है । बिटकॉइन Decentralized है । आसान शब्दों में कहे तो  इसे कोई कंट्रोल नहीं कर सकता । ये किसी के अधिकार में भी नहीं आता, ना हीं किसी देश के सरकार के और ना ही किसी बैंक के । ये  Peer to Peer Network Base पर काम करता है , और बिटकॉइन इन्वेस्टर इस पर विश्वास करते है । इस तरह से यह ग्लोबल करेंसी बन गया है । बिटकॉइन का अविष्कार Satoshi Nakamoto  ने साल 2009 में किया था । तब से लेकर अब-तक यह करेंसी काफी सुर्खियों में रहा ।

बिटकॉइन को कैसे प्रयोग करे ( How To Use Bitcoin)

आपके मन में एक सवाल होगा , की अगर हम Bitcoin को छू नहीं सकते या अपने घर में नहीं रख सकते तो इसे हम प्रयोग में कैसे लाये ।

निचे की लेख में मैंने इस सवाल का आसान से आसान से शब्दों में जवाब दिया है ।

Bitcoin को Use करने के लिए या इसे स्टोर करने के लिए आपको एक Bitcoin Wallet  की जरूरत होती है । Internet पर आपको बहुत सारे Application  या Software मिल जाएंगे जिनमे आप Account बनाकर बिटकॉइन को स्टोर कर सकते है ।

 बिटकॉइन वॉलेट (Bitcoin Wallet ) कैसे काम करता है –

  • सबसे पहले तो जिस वॉलेट में आपने अपने Bitcoin  को Store किया हुआ है उस वॉलेट का आपको एक यूनिक Address मिलता है । और इस एड्रेस पर आप किसी से भी बिटकॉइन को अपने वॉलेट में मंगवा सकते है । मतलब की आपको किसी से कुछ Bitcoin चाहिए तो वह आपके दिए हुए Unique Address पर Send कर देगा और Bitcoin आपके वॉलेट में जुड़ जाएगा । आप चाहे तो Bitcoin  को sell करके इसे भारतीय रुपये के रूप में अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है ।

Bitcoin कैसे खरीदे (How To Buy Bitcoin)

Bitcoin खरीदने के बहुत से तरीके है ।

 बिटकॉइन को आप अपनी लोकल करेंसी में खरीद सकते है । क्रिप्टो Exchange की मदद से आप Bitcoin को आसानी से Buy या Sell कर सकते है और पैसे को INR में बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है ।

बिटकॉइन रिटर्न   (Bitcoin में मुनाफा )

बिटकॉइन ने अपनी एंट्री के साथ ही गगन चुम्बी रिटर्न दिए है । 10 से 11 सालो में बिटकॉइन ने 50 से 60 रुपये के निवेश को 35 से 45 लाख कर दिए है । अप्रैल 2021 में बिटकॉइन की कीमत $60000 के पार चली गयी थी ।

इस करेंसी की अस्थिरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की ठीक 1 महीने बाद ही लुढ़क कर यह $26000 तक आ गयी । वैसे तो इस करेंसी ने बहुत ही कम समय में बहुत से लोगो को करोड़पती बना दिया और कुछ ऐसे है जिनको रोडपती भी बना दिया है । तो अपने निवेश को सोच समझकर सही समय पर करे तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है ।

अन्य पढ़ें –                          

पोस्ट को शेयर करे: