Bitcoin ko india me kaise kharide in Hindi, Bitcoin Ko india me kharidane ka best tarika, How to buy bitcoin in india 2023
आज के समय में Bitcoin इतना पॉपुलर करेंसी बन गया है की , जिसमे लगभग सभी लोग इन्वेस्ट करना चाहते है । कुछ सालो में Bitcoin में इतना इन्वेस्ट हुआ है की यह करेंसी आसमान छूने लगी है । साल 2017 में बिटकॉइन की कीमत लगभग $500 – $800 ( 50 – 80 हजार रुपये ) थी । और अब बिटकॉइन की कीमत नवंबर 2021 में 50 लाख के पार चली गयी थी । बिटकॉइन की लगातार बढ़ती कीमत को देखकर लोग इंवेस्ट करना चाह रहे है , क्यों की बिटकॉइन की अगर ऐसी ही कीमत बढ़ती रही तो इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को आगे चल कर बहुत अच्छा फायदा मील सकता है ।
Table of Contents
अब बिटकॉइन की कीमत कितनी हो चुकी है ?
अगर हम Bitcoin की कीमत की बात करें तो नवंबर के महीने में 1 Bitcoin की कीमत लगभग 5353537 INR (Indian Currency) के करीब चली गयी थी ।
अगर आप वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत जानना चाहते है तो Google में 1 बिटकॉइन लिख देंगे तो बिटकॉइन की वर्तमान कीमत आपको पता चल जाएगी ।

ऐसा नहीं है की आपको पूरा एक Bitcoin खरीदना है ।
समझने वाली बात यह है की Bitcoin की सबसे छोटी unit है Sathoshi और एक Bitcoin = 10,00,00,000 sathoshi के करीब होता है । आप चाहे तो इसे अपनी इच्छानुसार खरीद सकते है, आप चाहे तो 100 रूपये में भी खरीद सकते है या लाखो रुपये के। आप जितने रूपये लगाएंगे उतने सातोशी आपको मिल जायेगा । सातोशी, Bitcoin का छोटा हिस्सा है सातोशी असल में बिटकॉइन ही है बस छोटे हिस्से को बताने के लिए सातोशी नाम रख दिया गया है , अगर आपके पास 1 से कम बिटकॉइन है तो आप डेसीमल में Bitcoin बताए या आसान शब्दों में सातोशी भी बता सकते है ।

Bitcoin कैसे खरीदे या बेचे । how to buy bitcoin
भारत में बिटकॉइन कैसे ख़रीदे – Bitcoin को जो खरीदना चाहता या बेचना चाहता है और उसे पता नहीं है की Bitcoin को किन सही तरीको से खरीदा या बेचा जा सकता है तो आपके इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में देने जा रहे है ।
Bitcoin को खरीदने या बेचने के लिए आपके पास एक Bitcoin Wallet होना जरूरी है । भारत में कुछ ऐसी कम्पनियां है जो Bitcoin हो या बाकी कोई क्रिप्टोकरेंसी हो उनको खरीदने के साथ-साथ बेचने का भी काम करती है । आप आसानी पूर्वक इन कंपनियों का सहारा लेकर Bitcoin को खरीद सकते है, और आपको अच्छा मुनाफ़ा होने पर बेच भी सकते है । भारत में Wazirx , CoinDCX और ZebPay का नाम ऊपर है । इन तीनो के मोबाइल APP भी है ।
आप जिस कंपनी के साथ व्यापार शुरू करना चाहते है उनके Application को Play Store से Download करके अकाउंट बनाकर अपना Wallet/Account बना सकते है । और आसानी पूर्वक Bitcoin को खरीद सकते है ।
कुछ Documents जो अकाउंट बनाते समय लगता है ।
अगर आप Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा । Website/Application में register करते वक़्त सभी जानकारी सही और सठिक रूप से देना आवश्यक है नहीं तो आपका account verify नहीं होगा । वैसे बिना वेरीकेशन के भी बिटकॉइन खरीद सकते है लेकिन कुछ लिमिट लग जाती है । इसलिए पूरी तरह से और सुरक्षित तरीके से बिटकॉइन खरीदने और बेचने के अपने Account का KYC वेरिफिकेशन जरूर कर ले ।
- एक Valid Email Id और Mobile Number होना आवश्यक है ।
- आपके पास एक Valid Id Proof होना आवश्यक है, जैसे Voter Id, Aadhar Card, Pan Card, Passport या Driving Licence.
- आपके नाम से Bank Account होना जरुरी है जिसे की आपको Bitcoin या किसी Cryptocurrency खरीदने से पहले Website से link करना पड़ेगा और तभी जाकर transaction successful होगा ।
ये ऊपर लिखे हुए सारे Documents बिटकॉइन खरीदने से पहले तैयार करवा ले ।
Wazirx
भारत में Bitcoin खरीदने या बेचने के लिए सबसे पॉपुलर Exchange Wzirx है । आज के समय में Wazirx ऐसा CryptoCurrency Exchange है जो भारतीयों को द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है ।
इसके बेहतरीन Features में सभी भारतीयों को प्रभावित किया है और इसकी सर्विस का इस्तेमाल करना बहुत आसान है । आप चाहे तो उनका Application Download करके Bitcoin को खरीद सकते है । या इनके Website से Direct रजिस्टर करके भी खरीद सकते है।
Coin DCX
यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे सुरक्षित Crypto Exchange Wallet है । इसके बारे में आपने ज्यादा न सूना हो । क्यों की यह कंपनी ने बहुत काम समय में ही भारतीय Crypto एक्सचेंज बना और बहुत पॉपुलर भी है । आप चाहे तो इस कंपनी के साथ भी जा सकते है । और इसमें आप आसानी से Bitcoin को Buy या Sell भी कर सकते है । हालाँकि Wazirx में आपको कुछ Transaction Fees देनी पड़ती है लेकिन Coin DCX में Transaction Fees बिलकुल मुफ्त है इसे Use करना बहुत ही आसान है।
इसे Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल के play store में जाकर Coin DCXGO App को download कर सकते है । फिर आपको अपना Account बनाना होना Account बनाने के बाद KYC का पूरा प्रोग्रेस फॉलो करना होगा । आप इस app के माध्यम से बहुत ही आसानी से पैसे INR में डिपाजिट कर सकते है । और जरूरत पड़ने पर आप किसी भी क्रिप्टो को buy या sell कर सकते है । और आप चाहे तो अपने पैसे को सीधे Bank Account में Transfer भी कर सकते है ।
Zebpay
भारत की सबसे पुरानी और सबसे पॉपुलर Exchange Zebpay हुआ करती थी । समय के साथ जैसे – जैसे क्रिप्टोकरेंसी पॉपुलर होती गयी नयी – नयी क्रिप्टो Exchange मार्केट में आने लगी , और उनके फीचर्स Zebpay की तुलना में काफी शानदार होने लगा कर उसके बाद Zebpay की डिमांड धीरे – धीरे घटने लगी । आप चाहे तो Zebpay App में भी अकाउंट बना कर बिटकॉइन को Buy या Sell कर सकते है ।
भारत की कुछ और भी Exchange है जहाँ आप भी बिटकॉइन को Buy या Sell कर सकते है , लेकिन मेरे हिसाब से बाकि Exchange पॉपुलर और सुरक्षित नहीं है । इसलिए हमने आपको बाकि कंपनी का सुझव नहीं दिया आप इन तीन पॉपुलर कंपनी में से किसी एक के साथ जा सकते है , और आसानी से Bitcoin को Buy या Sell कर सकते है ।
नोट – जहँ भी अपने पैसे को निवेश करे काफी सोच , समझकर रिसर्च के बाद ही करे । क्रिप्टो में पैसा वही लगाए जो पैसा डूब जाने पर भी आपको कोई समस्या ना हो । क्रिप्टो मार्केट बहुत जोखिम भरा है , इसमें जितना प्रॉफिट है उतना हानि (Loss) होने की संभावना है । इसलिए जो भी निवेश करे अपने रिस्क पर करे ।
भारत में बिटकॉइन कैसे ख़रीदे, आपको यह लेख कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
अगर आपको कोई समस्या है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम आपकी जरूर सहायता करेगी ।
धन्यवाद ।।