भारत में कुल कितना Crypto Tax लगेगा 2023 में । All Crypto Tax in India

India Me Kitna Crypto Tax Lagega, Crypto Tax in india in Hindi , Crypto Tax in Hindi

भारत सरकार ने क्रिप्टो पर बिल प्लान जारी कर दिया है अगर आप क्रिप्टो में ट्रेड करते हैं तो आपको क्रिप्टो पर लगने वाले जीएसटी को अच्छे से समझ लेना चाहिए आज हम पूरी डिटेल में बताएंगे कि किस प्रकार जीएसटी लगेगा और आपको कितना टैक्स Pay करना होगा। 

 अगर भारत में Crypto व्यापार पर नजर डाले तो क्रिप्टो का चलन भारत में काफी तेजी से आगे बढ़ा है। 

इस समय भारत में लगभग ढाई (2.5) करोड़ से ज्यादा लोग क्रिप्टो में अपने पैसे को इन्वेस्ट्र या ट्रेड कर रहे हैं वही टोटल मार्केट कैप की बात करें तो केवल भारतीयों ने 6 बिलियन डॉलर का क्रिप्टो करेंसी होल्ड किया हुआ है।  भारत सरकार ने अप्रैल महीने में यह घोषणा की , की  वह अब क्रिप्टो की कमाई पर 30% की भारी भरकम टैक्स और एक परसेंट का टीडीएस लगेगा।

हालांकि अभी यह टैक्स नहीं लगा है लेकिन 2023 में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपको क्रिप्टो की प्रॉफिट पर 30% टैक्स देना होगा। 

Crypto-Tax-in-India-

भारत में क्रिप्टो करेंसी की कमाई पर कितना पर्सेंट टैक्स लगेगा । Crypto Tax

भारत में कितना Crypto Tax लगेगासरकार ने अप्रैल 2022 में क्रिप्टो पर बिल लाया जिसमें यह बताया गया कि क्रिप्टो की कमाई पर 30 परसेंट का टैक्स लगेगा और साथ-साथ एक परसेंट का टीडीएस भी। 

चलिए उदाहरण से दोनों टैक्स को समझते हैं पहले 30% टैक्स का नियम व शर्तों को समझेंगे उसके बाद एक परसेंट टीडीएस का नियम। 

30% Crypto Tax का नियम

जैसे आपने किसी क्रिप्टो कॉइन को बेचा तो उस पर जो लाभ होगा उस उस पर 30 परसेंट का टैक्स सरकार को देने होंगे।  

उदाहरण –  जैसे माना कि आपने ₹100000 का क्रिप्टो खरीदा और आपने ₹130000 पर बेच दिया, यहां देखा जाए तो आपने ₹30000 का प्रॉफिट बनाया इस ₹30000 पर 30 परसेंटेज सरकार को देना होगा अर्थात 30000 पर 30% टैक्स का मतलब ₹9000 जो सरकार ले लेगी और आपको ₹21000 का नेट प्रॉफिट होगा। 

अगर आपके खरीदे हुए क्रिप्टो को क्रयमूल्य से कम दाम में बेचते हैं या आपको कोई नुकसान हो जाता है तो 30 परसेंट टैक्स  सरकार को नहीं देना होगा। 

एक परसेंट टीडीएस (TDS) का नियम

यह एक परसेंट का टीडीएस आपके हर क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजैक्शन पर कटेगा इसका मतलब आप जब भी क्रिप्टो करेंसी को बेचोगे या किसी भी रिश्तेदार, परिवार, फ्रेंड्स को ट्रांसफर करोगे तो आपका एक परसेंट का टीडीएस कटेगा।  एक परसेंट का टीडीएस आपके फायदा होने पर भी कटेगा और नुकसान होने पर भी कटेगा।

आइए उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए आपने ₹100000 का बिटकॉइन खरीदा और उसे एक लाख में ही बेच दिया तो आपका एक लाख का एक परसेंट टैक्स कट जाएगा यानी ₹1000 टैक्स में चला जाएगा और हमारे पास ₹99000 बचेगा। 

इस टीडीएस वाले नियम पर बहुत से लोग विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि यह नियम उचित नहीं है अगर इस प्रकार हर बार एक परसेंट टीडीएस कटेगा तो हमारा पोर्टफोलियो बिना प्रॉफिट के कटता चला जाएगा।    

 देखते हैं आगे चलकर सरकार क्या फैसला लेती है। 

भारत में क्रिप्टो करेंसी पर GST भी लग सकता है। 

Crypto GST – 30 परसेंट Tax के बाद अब Crypto पर देना पड़ सकता है 28% GST भी।

कुछ सूत्रों से पता चला है कि जीएसटी काउंसिल ने 28% जीएसटी Crypto Coin या NFT के लेनदेन पर होने वाले आय पर लग सकता है, सरकार ने अभी कोई भी क्रिप्टो पर जीएसटी टैक्स नहीं लगाया है लेकिन संभावना है कि अगले वित्तीय बैठक के बाद क्रिप्टो पर जीएसटी टैक्स भी लग सकता है।  

 देखा जाए तो 30% टैक्स और 1% टीडीएस के अलावा भी 28% जीएसटी (GST) टैक्स भी सरकार लगा सकती है

अन्य पढ़ें –                          

भारत में कितना Crypto Tax लगेगा , आपको यह लेख कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले.

आशा करता हूं कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। साथ-साथ आपके सारे Crypto संबंधित प्रश्न जैसे कि क्रिप्टोकरंसी पर GST लगेगा या नहीं, क्रिप्टोकरंसी पर कितने पर्सेंट का जीएसटी लगेगा, भारत में कितना Crypto Tax लगने वाला है । इन सबका  हमने बहुत ही गहराई के साथ उत्तर दिया है ।

अभी भी कोई समस्या या सवाल हैं तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम आपकी जरूर सहायता करेगी ।

धन्यवाद ।।

पोस्ट को शेयर करे: