इन क्रिप्टो करेंसी में निवेश आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। Top 5 Cryptocurrency For Investment 2023 in Hindi

Top Cryptocurrency For Investment 2023 in Hindi

2023 me Invest karne ke liye best Cryptocurrency

वैसे तो बाजार में बहुत से क्रिप्टो करेंसी हैं लेकिन निवेश की दृष्टि से देखें तो कौन सी क्रिप्टो करेंसी भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकता है यह पता करना बहुत मुश्किल है क्योंकि अगर हम क्रिप्टो मार्केट की लिस्ट देखें तो हमारे सामने हजारों कॉइन की लिस्ट आती है लेकिन इनमें से कौन सा प्रोजेक्ट हमारे लिए बेस्ट प्रोजेक्ट बन सकता है यह खोज पाना बहुत मुश्किल हो गया है। 

इसी को देखते हुए मैं आज आपके लिए 2023 में निवेश करने के लिए टॉप रेटेड 5 क्रिप्टो प्रोजेक्ट लेकर आए हैं। 

क्रिप्टो Investment

1. Pankcakeswap Coin

Pankcakeswap एक डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज है।  जो काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है , इस प्रोजेक्ट का काम क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन या टोकन व्यापर को आसान बनाता है जैसे मान लीजिए आपके पास $10 पड़े हैं और आप चाहते हैं कि $10 का मैं कोई क्रिप्टो करेंसी खरीद लूं तो आप पैनकेक की सहायता लेकर उन सभी क्रिप्टो कॉइन को खरीद सकते हैं, जो बाइनेंस स्मार्ट चेन ब्लॉकचेन पर बने होते हैं। 

केक कॉइन कितना कितना जा सकता सकता है। 

हाल ही में जो क्रिप्टो मार्केट में क्रैश पाया है उसको देखते हुए किसी भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना सही नहीं रहेगा।  पैसा लगाने से पहले हमें किसी भी प्रोजेक्ट में गहन अध्ययन की जरूरत है।  

चलिए देखते हैं , वास्तव में पैनकेक स्वैप निवेश करने लायक है या नहीं।  

भले ही पिछले साल के ऐतिहासिक आंकड़ों के आधार पर देखें तो केक कॉइन ने  जबरदस्त उछाल दिखाया है।  लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि हमें मार्केट की Situtation को देखकर ही इन्वेस्ट करना चाहिए , क्योंकि बुल रन समाप्त हो चुका हमें सावधानी से अपने पैसे लगाने की जरूरत है।  

पैनकेक स्वैप मूल्य भविष्यवाणी 2023 – 2024

पिछले साल 2021 में केक में एक तेजी का रुझान था। और यह  2023 – 2024  में भी भी धमाल मचा सकता है।

पैन केक कॉइन की बात करें तो 2023 और 2024  के बीच कुछ न कुछ केक में वृद्धि  देखी जा सकती है मूल्य की बात करें तो औसत मूल्य $10.8 और अधिकतम $11.30 हो सकता है। 

केक में आप कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं यह कॉइन भविष्य में चलकर अच्छा मुनाफा दे सकती है, क्योंकि यह एक बहुत ही जबरदस्त फंडामेंटल कॉइन और Decentralized Project है।

2. Polygon Matic 

Top Best Cryptocurreny For Investment 2023

Polygon Matic Coin एक भारतीय क्रिप्टो करेंसी है।  इसके फाउंडर इंडियन और इसकी टीम में भी ज्यादातर लोग भारत से ही आते है। यह  कॉइन टॉप 20 कॉइन की लिस्ट में आता है। 

मैटिक कॉइन की शुरुआत 

जैसा कि आप जानते हैं यह एक भारतीय क्रिप्टो करेंसी है इसकी शुरुआत साल 2017 में तीन भारतीय जयंती कनानी संदीप नैलवाल, अनुराग अर्जुन इन तीनों ने मिलकर मैटिक कॉइन बनाया। 

मैटिक कॉइन का फ्यूचर 

यह एक बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट है , शायद आपने एथेरियम कॉइन का नाम सुना होगा वर्ल्ड में दूसरे (टॉप-2) नंबर पर आता है।   इस एथेरियम प्रोजेक्ट में कुछ खामियां थी जैसे की एथेरियम ब्लाकचैन का ठीक काम नहीं करना और इनके ट्रांजैक्शन फीस बहुत ज्यादा होती है इन्हीं सब खामियों को दूर करने के लिए पॉलीगन मैटिक कॉइन का निर्माण हुआ है। 

Matic Coin की कीमत कितना जा सकता है।

किसी भी क्रिप्टो करेंसी की कीमत का ऊपर जाना उनके कई सारे कारणों पर निर्भर करता है अगर प्रोजेक्ट अच्छा है तो प्राइस बढ़ सकती है अगर एक अच्छे ब्लाकचैन पर बनाया जाए तो, तो भी कॉइन की कीमत पड़ेगी अगर किसी बड़े आदमी (Billionaire) का सपोर्ट रहा तो भी Coin की प्राइस आसमान छू सकती है।  

लेकिन पॉलीगन मैटिक को इनके पास इनमें से क्या है जो प्राइस काफी ऊपर जा सकती है ? आइए जानते हैं। 

Matic Coin कॉइन ना केवल एक अच्छे ब्लॉकचेन पर बनी है, बल्कि एथेरियम ब्लॉकचेन को स्केल करने में भी मदद करती है। 

Q .  क्या पॉलिकन मैट्रिक को किसी अमीर व्यक्ति का सपोर्ट है ?

Ans.  हां बिल्कुल 

जिस प्रकार Dogecoin  के पीछे Elon Musk का हाथ है उसी प्रकार Matic के साथ Mark Cuban है ये अमेरिका के बहुत ही बड़े entrepreneur है इन्होंने कुछ ही समय पहले Matic Coin को काफी भारी मात्रा में खरीदा है।  अगर इसी प्रकार मैटिक के साथ कुछ और भी अमीर व्यक्ति जुड़ जाए और कुछ पॉजिटिव टिप्पणी कर दे तो इसकी प्राइस को आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता। 

तो आपने देख लिया मैटिक एक बहुत ही जबरदस्त फंडामेंटल कॉइन है Mark Cuban जैसे Billionaire भी मैट्रिक में बड़ी मात्रा में निवेश कर चुके हैं, अगर Matic कॉइन की पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो उस हिसाब से 2023 और 2024 में $3 से $4 भी जा सकता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है , मैटिक ने साल 2021 के अंत में  $2.92 के आंकड़े तक पहुंच चुका है। 

आप चाहे तो इस Matic प्रोजेक्ट में आप कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं यह कॉइन भविष्य में चलकर अच्छा मुनाफा दे सकती है, क्योंकि यह एक बहुत ही जबरदस्त फंडामेंटल कॉइन है। 

अन्य पढ़ें –      

3. BNB Coin 

Top Best Cryptocurreny For Investment 2023

यह दुनिया के एक बहुत बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज का कॉइन है।  आप चाहे तो इस प्रोजेक्ट में भी अपने कुछ पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं।  

BNB Coin एक बड़ी क्रिप्टो कॉइन है जिसका उपयोग Binance Exchange पर ट्रेडिंग और शुल्क भुगतान के लिए किया जाता है, इस समय  Binance Exchange  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज है। 

Binance Coin जुलाई 2017 में बनाया गया था। Crypto Finance की  दुनिया का बहुत बड़ा एक्सचेंज है और यह नंबर १ पर भी है। 

Binance एक्सचेंज, Binance Coin को इनको खुद के एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए प्रयोग करवाता है जिससे यह कह सकते है कि Binance Coin का यूज केस बहुत ही अच्छा है और फ्यूचर में काफी अच्छा धमाल मचा सकता है।  

 यह Crypto मार्केट में पांचवें नंबर पर आने वाला कॉइन है। 

BNB Coin की कीमत कितना जा सकता है।

अगर BNB कॉइन की पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो उस हिसाब से 2023 में $600 के आकड़ा को क्रॉस कर सकता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है।  

BNB Coin , May 10, 2021 को  $686.31 की कीमत तक पहुंच चुका है।

4. Dot Coin

अगर आप Long Term investment का सोच रहे हैं तो PolkaDot Crypto Coin आपके लिए बेस्ट प्रोजेक्ट हो सकता है, यह क्रिप्टो जगत का छुपा रुस्तम कॉइन है।

डॉट कई प्रतिस्पर्धी ब्लॉकचैन में से एक है। इसका लक्ष्य क्रिप्टो करेंसी के इकोसिस्टम को बिकसित करना है ।

इसके कम्पटीटर ETH Coin, Cosmos (ATOM) , EOSIO( EOS) शामिल है।

आप डॉट की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की ये अपने लांचिग से महज 4 साल बाद ही ये क्रिप्टो करेंसी मार्केट कैप के आधार पर आज दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी में से एक बन चुकी है।

यह Crypto मार्केट में दसवे या ग्यारवहे नंबर पर आने वाला कॉइन है।

Dot Coin मूल्य भविष्यवाणी 2023 – 2024

डॉट की प्राइस की बात करें तो इस कॉइन ने 4 नवंबर 2021 को $55 का आंकड़ा तक पहुंच चुका है। आने वाले 5 सालों में $150 से $280 तक भी पहुंच सकता है, लेकिन ये कीमत , नए अविष्कार मार्केट कंपटीशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।

आप चाहे तो Long Term के हिसाब से अपने कुछ पैसे को Dot में Invest कर सकते है। लेकिन छोटे समय में थोड़ा ही प्रॉफिट देगा और इस प्रोजेक्ट को लम्बे समय के हिसाब से देखे तो आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है।

5. Dog Coin

Dog कॉइन बिटकॉइन जैसा ही एक क्रिप्टो करेंसी है। इसे 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson ने मजाक के तौर पर शुरू किया था। ये क्रिप्टो एक मेम बेस्ड कॉइन था। इसे Bitcoin से फास्टर और फन ऑप्शन के रूप में शुरू किया गया था । लेकिन आज देखा जाए तो यह बहुत ही पॉपुलर Coin बन चुका है आज बड़े-बड़े इन्वेस्टर और बड़ी-बड़ी कंपनियां भी Dog कॉइन में इन्वेस्ट करना चाह रही हैं।

अगर DogCoin की खास बात करे तो अनलिमिटेड स्टोर करेंसी है, आसान भाषा में कहें तो दुनिया में कितने डोज़ कॉइन हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है अर्थात है इसकी टोकन की क्वांटिटी अनलिमिटेड है यह कभी खत्म नहीं होने वाला है। वही बिटकॉइन को लेकर बात करे तो इसकी लिमिट है इसके अधिकतम 21 मिलियन सिक्के ही हो सकते हैं।

Coin की कीमत कितना जा सकता है।

किसी भी क्रिप्टो करेंसी की कीमत का ऊपर जाना उनके कई सारे कारणों पर निर्भर करता है अगर प्रोजेक्ट अच्छा है तो प्राइस बढ़ सकती है अगर एक अच्छे ब्लाकचैन पर बनाया जाए तो, तो भी कॉइन की कीमत पड़ेगी अगर किसी बड़े आदमी (Billionaire) का सपोर्ट रहा तो भी Coin की प्राइस आसमान छू सकती है।  

लेकिन DogCoin के पास इनमें से क्या है जो प्राइस काफी ऊपर जा सकती है ? आइए जानते हैं।

DogCoin कॉइन ना केवल एक अच्छे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है बल्कि इसके साथ बड़े आदमी (Billionaire) का सपोर्ट भी हैं।

Q .  क्या DogCoin को किसी अमीर व्यक्ति का सपोर्ट है ?

Ans.  हां बिल्कुल 

Dogecoin  के पीछे Elon Musk का हाथ है। ये बहुत ही बड़े बिजनेसमैन है। ये दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति की लिस्ट में पहले या दूसरे नंबर पर रहते है।  अगर इसी प्रकार Dogecoin के साथ कुछ और भी अमीर व्यक्ति जुड़ जाए और कुछ पॉजिटिव टिप्पणी कर दे तो इसकी प्राइस को आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता। 

इस कॉइन को Elon Musk का बहुत बड़ा सपोर्ट मिला हुआ है इसको देखते हुए आप चाहे तो Long Term के हिसाब से अपने कुछ पैसे को DogCoin में Invest कर सकते है।

लेकिन आप इसमें छोटा निवेश करने की कोसिस करे। यह कॉइन 2023 या 2024 में लगभग $0.40 या इससे ज्यादा जा सकता है। इस कॉइन ने 8 मई 2021 को $0.7376 कीमत तक पहुंच चुका है यह अब तक की इसकी अधिकतम मूल्य है।

Dogecoin, Crypto मार्केट में नवे से दसवे नंबर पर आने वाला कॉइन है।

पोस्ट को शेयर करे: